Surprise Me!

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में चार शातिर अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर कर पिटवाई गई डुगडुगी

2020-09-06 17 Dailymotion

ब्रेकिंग न्यूज़<br /><br />लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने जिले के अपराधियों की कसी नकेल ।<br /><br />इसी क्रम में कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में चार शातिर अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर कर पिटवाई गई डुगडुगी।<br /><br />अमित कुमार लोधी पुत्र श्यामलाल 569 ग/ 50 संभरखेड़ा थाना कृष्णा नगर,<br />छोटू उर्फ कृष्णा पुत्र मंसाराम 569/ 53 समंभर खेड़ा,<br />पंकज वर्मा पुत्र चंद्र कुमार वर्मा 569 / 44 संभर खेड़ा कृष्णानगर , जितेंद्र रावत पुत्र रघुनंदन निवासी सरोसा भरोसा थाना पारा को छः माह के लिए किया गया जिलाबदर।<br /><br />इन चारों अपराधियों के खिलाफ कृष्णा नगर सहित कई थाने में दर्जनों संगीन मामले हैं दर्ज।

Buy Now on CodeCanyon