रेलवे प्रशासन ने इंदौर स्टेशन पर सुरक्षा बूथ बनाया <br />इंदौर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सोशल डिस्टेंस से एंट्री <br />ऑटोमेटेड टिकट चेकिंग के साथ ही यात्री का तापमान चेक होगा <br />टिकट चेकिंग के दौरान बुखार होने पर बजेगा बजर <br />ऐसे यात्री और जिन्हें सर्दी-खांसी है, उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं होगी <br />ट्रेन में वेटिंग का टिकट होने पर भी यात्री को बैठने की अनुमति नहीं होगी <br />इंदौर से जबलपुर जाने वाली यात्री गाड़ी के लिए स्टेशन पर एक ही प्रवेश रखा गया <br /> <br /> <br />जबलपुर से इंदौर आने वाली इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शाम को रवाना <br />12 सितंबर से इंदौर-दिल्ली-इंदौर और इंदौर-हावड़ा ट्रेन का संचालन शुरू <br />जबलपुर से आने वाली गाड़ी से यात्री उतरे और सभी नियमों का पालन किया <br />रेलवे स्टेशन पर सफाई का विशेष ध्यान, प्रवेश स्थानों को सैनिटाइज किया गया <br />