प्रेमी युगल घर से फरार, परिजनों ने लगाया यह आरोप<br />#lockdown #coronavirus #premi yugal #parija #aarop <br />प्रेमी युगल घर से गायब हो गए। देर शाम तक जब दोनों का पता नहीं चला तो परिजनों ने दोनों की खोजबीन की। परिजनों ने नहर में छलांग लगाने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर नहर के दोनों किनारों पर युवती और युवक को तलाशने का काम शुरू किया। लड़के के परिजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए है।