एलएसी पर तनावपूर्ण हालात हैं. पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच फिर झड़प हो गई है। इसमें दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे को डराने-धमकाने और पीछे धकेलने के लिए हवा में गोलीबारी की। ये घटना सोमवार को पैंगोंग सो (झील) के दक्षिणी तट के पास शेनपाओ पर्वत के पास हुई। <br /><br />#IndiaChinaFaceOff #IndiaChinaBorder #PangongLake<br />
