Surprise Me!

Tiger Shroff स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी गणपत में बनेंगे Boxer

2020-09-08 77 Dailymotion

टाइगर श्रॉफ धमाका करने जा रहे हैं। वे स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी फिल्म गणपत करने जा रहे हैं जिसमें बॉक्सर का रोल अदा करेंगे। यह फिल्म दो भागों में बनेगी। टाइगर ने फिल्म को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि टाइगर इस तरह का किरदार पहली बार अदा करने जा रहे हैं। <br /> <br /> <br /> <br /> <br /> <br />क्वीन, शानदार और सुपर 30 जैसी फिल्म फिल्म बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर विकास बहल पिछले कुछ दिनों से फिल्म गणपत की स्क्रिप्ट को अंतिम तैयारी देने में व्यस्त थे। जैसे ही स्क्रिप्ट तैयार हुई उन्होंने ऐसे हीरो की तलाश शुरू कर दी जो बॉक्सर के रोल में फिट बैठे। टाइगर श्रॉफ का नाम ही उनके दिमाग में था और इसलिए उन्होंने टाइगर को ही यह रोल ऑफर किया। <br /> <br />स्क्रिप्ट सुनते ही टाइगर ने तुरंत हां कह दिया और फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी। लॉकडाउन के दौरान ही टाइगर ने अपनी फिजिक पर काम शुरू कर दिया। वे ऐसी बॉडी बना रहे हैं जो बॉक्सर की लगे। फिल्म में बॉक्सिंग के कई मैचेस भी दिखाए जाएंगे इसलिए बॉक्सिंग की तकनीक पर भी टाइगर काम कर रहे हैं। वे कई बॉक्सिंग मैचेस भी देख रहे हैं।

Buy Now on CodeCanyon