बदमाशों को नहीं है पुलिस का डर, दिन दहाड़े ऐसी घटना को दिया अंजाम<br />#lockdown #coronavirus #police #badmash #goli #ghatna <br />यू पी के ख़बर बलिया के तहसील के पास में दिन दहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली। <br />बलिया में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त। बदमाशों के हौसले बुलन्द बदमाशों को पुलिस का अब नहीं रहा बलिया में कोई खौफ। <br />दिन दहाड़े युवक को गोली लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल। <br />युवक के पेट लगी लगी है गोली। <br />आन फानन में लोगो ने जिला अस्पताल बलिया में कराया भर्ती। <br />गोली से घायल युवक स्थिति नाज़ुक और गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने वाराणसी के लिए किया रेफर। युवक का नाम चंदन सिंह उम्र 38 पिता का नाम चंद्रभूषण सिंह बताया जा रहा है। <br />बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया तहसील के पास बदमाशों ने दिन दहाड़े मारी है गोली।