बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम के मालिक को मारी गोली<br />#lockdown #coronavirus #jwelleryshop #police #mamla <br />मेरठ। पॉश इलाका जागृति विहार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ज्वेलर्स की दुकान में डाका डालकर बदमाशों ने दुकान मालिक और उसके बेटे को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने दुकान से 10 लाख का कैश और 5 किलो चांदी लूट ली। इसके बाद बदमाशों ने पिता—पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। जिसमें अमन जैन नामक युवक को गोली लगी और उनकी मौत हो गई। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर एसपी सिटी और सीओ भी पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। बदमाश वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।