दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे और गोली<br />#lockdown #coronavirus #dopakshomevivad #mamla #goli<br />ललितपुर। थाना पूरा कला पुलिस का एक नया कारनामा उजागर हुआ है जिसमें आपसी विवाद के चलते लाठी-डंडों से मारपीट के बाद जमकर पत्थरवाजी की और डराने धमकाने के लिए हवाई फायरिंग की गई । इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने मामले को एनसीआर की धाराओं में दर्ज किया। जिसके बाद जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब तक हड़कंप मच गया ।हाल ही में ताजी घटना थाना पूराकलॉ के अंतर्गत ग्राम बलरगुआं की है। <br />