Surprise Me!

नागझिरी थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना को पुलिस ने किया ट्रैस

2020-09-08 14 Dailymotion

<p>उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 8:00 बजे मोबाइल लूट की घटना को पुलिस ने किया ट्रैस। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया इंजीनियरिंग कॉलेज रोड के किनारे शीतला माता मंदिर के पास फरियादी राजवीर सिंह टहल रहा था। उस दौरान दो बदमाष एक्टिवा से आए और फरियादी का मोबाइल छीनकर भागने लगे। फरियादी ने हिम्मत दिखाकर आरोपियों का पीछा करते हुए। फरियादी राजवीर सिंह और उसके साथी ने एक आरोपी को स्वयं पकड़ने में सफलता हासिल की। लेकिन एक आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद फरियादी द्वारा आरोपी को नागझिरी थाने लाए और रिपोर्ट लिखवाई। वहीं पुलिस ने कुछ ही घंटों में फरार दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूट किया गया मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। मोबाइल की कीमत लगभग 12000 बताई जा रही है। पहला आरोपी गौतम पिता राजेंद्र शर्मा उम्र 24 साल निवासी हरिनगर अंगपात रोड वही दूसरे आरोपी का नाम जिहान उर्फ जियान निवासी निकास चौराहे बताया गया है। पुलिस ने 8 घंटे में पूरे मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। </p>

Buy Now on CodeCanyon