Surprise Me!

सीएसपी पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, 17 पेटी देसी शराब पकड़ी

2020-09-08 6 Dailymotion

<p>सीएसपी पल्लवी शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली चंद्रशेखर उर्फ कालू निवासी विधायक नगर पवासा अपने ऑटो से 17 पेटी देसी शराब कुल 200 लीटर ले जा रहा था। तुरंत कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम को आदेशित कर बताया गया ऑटो नंबर के साथ पता करने को बोला गया। तुरंत थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम अपनी टीम के साथ मक्सी रोड फ्री सिंथेटिक चेकप्वाइंट पर खड़े होकर ऑटो नंबर के आने का इंतजार कर रहे थे। इतने में आरोपी ऑटो लेकर मक्सी की तरफ जा रहा था चेकप्वाइंट पर खड़े मुनेंद्र गौतम अपनी टीम के साथ आरोपी चंद्रशेखर उर्फ कालू को दबोच लिया और उसके पास से देसी शराब पेटी 17 कुल 200 लीटर पुलिस ने जप्त कर आगे की कार्रवाई की। इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, एएसआई रामनाथ भारती, प्रधान आरक्षक सरवन सिंह, दिनेश मीणा, भानु प्रताप, विनोद ठाकुर, वीरेंद्र जाट, रवि शर्मा, धर्मेंद्र प्रफुल्ल, संजय वीरेंद्र, आदि का रहा। </p>

Buy Now on CodeCanyon