Surprise Me!

LAC पर Firing, चीनी सेना के आरोपों को Indian Army ने नकारा

2020-09-08 1 Dailymotion

लद्दाख सेक्टर में एलएसी पर पैंगोंग झील के किनारे दोनों सेनाओं द्वारा एक-दूसरे पर गोलियां चलाए जाने के आरोप-प्रत्यारोप के उपरांत माहौल जबरदस्त तनातनी वाला हो गया है। हालात यह हैं कि आमने-सामने आ डटीं फौजें एक-दूसरे पर हमले को तैयार बैठी हैं। <br /> <br /> <br />नतीजतन लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, सोमवार की घटना के बाद एक बार फिर पैंगोंग के पास रेजांग ला में करीब 40-50 सैनिक आमने-सामने आए हैं। <br /> <br /> <br />इस इलाके में भारतीय सेना के जवानों का कब्जा है, लेकिन चीनी सेना के 40-50 सैनिक इनके सामने आ गए। चीन की ओर से कोशिश की गई कि भारतीय जवानों को हटाया जाए और उस रेजांग ला की ऊंचाई पर कब्जा कर लिया जाए। भारतीय सेना के दावानुसार चीनी सेना इसमें सफल नहीं हो पाई। <br /> <br /> <br />अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की शाम को चीन की ओर से लद्दाख सीमा में घुसपैठ की <br />कोशिश की गई थी, जब भारतीय जवानों ने उन्हें रोका तो पीएलए के जवानों ने फायरिंग की। हवाई फायरिंग कर भारतीय सेना को डराने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने संयम बरता और चीनी सैनिकों को वापस भेज दिया।

Buy Now on CodeCanyon