Surprise Me!

इंदौर: ढाई हजार से ज्यादा के खिलाफ हुई स्पॉट फाइन कार्रवाई, करें कोविड प्रोटोकॉल का पालन- निगम आयुक्त

2020-09-10 46 Dailymotion

<p>इंदौर में अब पहले से कही ज्यादा सामने आ रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने शासन प्रशासन की हालत खस्ता कर दी है। हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर शहर में बीते कई दिनों से जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दोहरा शतक पार कर रहा था वही अब इस आंकड़े ने तिहरा शतक भी पार कर दिया है। बीते दिन शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 312 सामने आई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर नगर निगम भी दोबारा लगातार मैदान संभाले हुए नजर आ रहा है। बीते दो दिनों में ही निगम अधिकारियों द्वारा लगभग ढाई हजार से ज्यादा ऐसे लोगों के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है जो कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते बाजारों में घूमते नजर आए। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर भर में निगम की लगभग 100 से ज्यादा टीमें लोगों को ना सिर्फ कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने से रोक रही है, बल्कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई भी कर रही है। बीते दो दिनों में लगभग ढाई हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई इस बात की ओर भी इंगित कर रही है कि लोग इस महामारी के दौर में भी लापरवाही करके इसे बढ़ावा दे रहे है।</p>

Buy Now on CodeCanyon