Surprise Me!

आश्रम में महाराज की मामूली चोट लगने से गयी जान

2020-09-10 7 Dailymotion

आश्रम में महाराज की मामूली चोट लगने से गयी जान<br />#lockdown #coronavirus #aasram #maharaj #mamuli chot #jaan <br />बिजनौर। एक आश्रम में महाराज की संदीप परिस्थितियों में मौत हो गई है। मैं राज की मौत होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई पता चला है कि मेहर आज रात में शौच के लिए उठे थे उनके सर पर ईट से चोट के निशान मिले हैं जिसको लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है पुलिस ने मेहराज का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल बिजनौर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात कही जा रही है।

Buy Now on CodeCanyon