Surprise Me!

ब्राह्मणों को गाली देने वाले दरोगा मामले में विधायक ने कही बात

2020-09-10 0 Dailymotion

ब्राह्मणों को गाली देने वाले दरोगा मामले में विधायक ने कही बात<br />#lockdown #coronavirus #corona #daroga #brahman #baat <br />सुलतानपुर । दो दिन पहले मोतिगरपुर थाने के नायब दरोगा द्वारा ब्राह्मणों को गाली दिए जाने के मामले की सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है । इस मामले में भाजपा सदर विधायक सीताराम वर्मा भी कूद पड़े हैं । विधायक ने कहा कि दरोगा राजकुमार यादव ने सिर्फ ब्राह्मणों को ही गाली देकर अपमानित नहीं किया है, बल्कि दरोगा ने एक फरियादी को अपमानित किया है । इससे मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता नाराज है । उन्होंने कहा कि दरोगा आज -कल तक सस्पेंड कर दिया जाएगा । हालांकि एसपी शिवहरी मीणा ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है । लेकिन एसपी के लाइन हाजिर होने के आदेश में दरोगा द्वारा ब्राह्मणों को गाली दिए जाने के मामले का उल्लेख नहीं किया है । एसपी के आदेश में यह साफ लिखा है कि दरोगा राजकुमार यादव को कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने, अपराधियों के खिलाफ कार्यवाई करने में शिथिलता बरतने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया ।

Buy Now on CodeCanyon