Surprise Me!

56 के बाद सराफा व्यापारियों ने समय किया तय, 12 से 6 ही खोलेंगे दुकान

2020-09-10 116 Dailymotion

<p>आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब व्यापारी अपने स्तर पर निर्णय लेने लगे हैं। 56 दुकान के बाद अब सराफा बाजार के व्यापारियों ने सिर्फ दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक बाजार खुला रखने का निर्णय लिया है। व्यापारियों ने इस निर्णय के संबंध में पर्चियां अपनी दुकानों के बाहर चस्पा भी कर दी है। व्यापारियों ने शनिवार और रविवार के सेल्फ लॉकडाउन के संबंध में अन्य व्यापारियों के साथ चर्चा के बाद निर्णय लेने की बात भी कही है। व्यापारियों ने प्रशासन और जिला कलेक्टर से भी अपील की है कि शहर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जल्दी कोई ठोस निर्णय ले, सभी व्यापारी प्रशासनिक निर्णय का पालन करेंगे। गौरतलब है कि इंदौर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तिहरे शतक को भी पार कर रहा है| वही सराफा बाजार में बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण की वजह से कई व्यापारियों और उनके परिजनों की मौत के बाद एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि कोई व्यापारी इसकी खिलाफत करेगा तो एसोसिएशन स्तर पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon