Surprise Me!

डमी पीएम, डमी मोर, डमी लाश, कांग्रेस का केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध

2020-09-11 16 Dailymotion

<p>देश मे कोरोना के बढ़ते कुप्रभाव के बीच अब कांग्रेस केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साध रही है। इंदौर में तो आज कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने पीएम के मोर को दाना खिलाने वाली तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए प्रतीकात्मक तौर पर अपना विरोध जताया। डमी पीएम और डमी मोर के सामने डमी लाश को रखकर कोरोना संकटकाल को लेकर आक्रोश जताया गया| कांग्रेस का आरोप है कि एक तरफ देश प्रधानमंत्री मोर के साथ खेल रहे हैं और दूसरी तरफ जनता कोरोना से मर रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक खंडेलवाल ने कहा कि आज कोरोना जैसी महामारी के कारण देश मे संक्रमितों का आंकड़ा 45 लाख  के पार हो गया है और 80 हजार लोगो की मौत हो चुकी है, वही लॉक डाउन के चलते बेरोजगारी चरम पर है तो जीडीपी 24% नीचे आ गई है, चीन एलएसी पर नजरे जमाये बैठा है। अस्पतालों में जगह नही है, शमशानों मे मरने वालों के दाहसंस्कार करने के लिये लाइन लग रही है, बावजूद इसके देश के प्रधानमंत्री मोदी को कोई चिंता नही है वो कभी थाली तो कभी मोमबत्ती जलवाकर गायब हो जाते है।</p>

Buy Now on CodeCanyon