Surprise Me!

अपने हक का पैसा मांगने के लिए युवक ने अपनाया यह तरीका, प्रशासन में मचा हड़कंप

2020-09-11 6 Dailymotion

अपने हक का पैसा मांगने के लिए युवक ने अपनाया यह तरीका, प्रशासन में मचा हड़कंप<br />#lockdown #yuvak #manrega majdoor #paisa #tarika <br />कन्नौज क्षेत्र के थाना क्षेत्र के जगतापुर गांव निवासी विनोद कुमार दुबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मजदूरी का कार्य किया था लेकिन उसको मजदूरी के बकाया ₹9000 अभी तक नहीं मिले विनोद के 5 बच्चे हैं जिनमें से एक बेटा विकलांग हुई है मजदूरी का पैसा ना मिलने पर विनोद ने आज हसेरन ब्लाक परिसर में लगे टावर पर चढ़ाई कर दी और बकाया रुपए देने की मांग करने लगे वहीं टावर पर मजदूर के चढ़ने से हड़कंप मच गया अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर तिर्वा एसडीएम जयकरण पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद मनरेगा मजदूर को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया और उसको पूरा मेहनताना दिलाने का आश्वासन दिया गया है

Buy Now on CodeCanyon