Surprise Me!

धान कारोबारी के साथ हुए घटना के मामले में दो आरोपी हुए गिरफ्तार

2020-09-11 11 Dailymotion

धान कारोबारी के साथ हुए घटना के मामले में दो आरोपी हुए गिरफ्तार <br />#lockdown #coronavirus #dhan karobari mamla #2 log giraftar<br />कोतवाली क्षेत्र में रिटायर्ड पशु चिकित्सक की हत्या कर शव खेत में फेंके जाने के मामले में एसपी सुनिति ने खुलासा करते हुए दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एसपी सुनीति ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया है कि रुपयों के लेन-देन में यह हत्या घर से बुलाकर की गई थी। जिसमें मृतक कैलाश नारायण अपने कर्जदार आरोपी कुंवर बहादुर और हुकुम सिंह से रुपयों का लेनदेन करने के लिए 9 सितंबर की दोपहर घर से अपनी बाइक से निकले थे । जिसके बाद यह कुंवर बहादुर के के पास जा पहुंचे। तो इन्हें चाय में नशे की गोलियां मिलाकर बेहोश कर दिया गया और लेनदेन के मामले में इन की निर्मम हत्या कर दी गई। साथ ही शव को ठिकाने के लिए रात भर आरोपी शव को बोलेरो गाड़ी में लेकर घूमते रहे और तड़के सुबह इन्हें के शव को दिबियापुर क्षेत्र में फेंक दिया ।जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा शव फेकते हुए देख लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई ।

Buy Now on CodeCanyon