अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान, मिली सफलता<br />#lockdown #coronavirus #avaidhsarab #abhiyan #police #badisafalta <br />अवैध शराब के कारोबारियों की पुलिस के एकदिवसीय अभियान ने कमर तोड़ कर रख दी हैं। पुलिस के इस अभियान में अवैध शराब के कारोबार करने वाले 77 अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाई की गयी है। पुलिस ने इनके कब्जे से 800 लीटर अवैध शराब भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना हैं कि छापेमारी के दौरान बरामद तकरीबन5 हजार लीटर लहान भी पुलिस ने नष्ट कराया हैं और 17 शराब की भट्टियों को पुलिस ने कब्जे में लिया हैं। पुलिस की इस कार्यवाई से शराब माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ हैं।