Surprise Me!

बिजली विभाग में तैनात जेई अजय कुमार इस तरह लोगों से पैसे की कर रहे वसूली

2020-09-11 10 Dailymotion

बिजली विभाग में तैनात जेई अजय कुमार इस तरह लोगों से पैसे की कर रहे वसूली<br />#lockdown #bijli vibhag #jee #ajay kumar #vasooli<br />शमशाबाद क्षेत्र के पलिया में बिजली चोरी के मामले में 30 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप एक जेई पर है. इस वायरल ऑडियो में इलाके के लाइनमैन सफीक उर्फ लल्ला के द्वारा एक बिजली उपभोक्ता से 30 हजार की रिश्वत ली जा रही है.जिसका आरोप जेई अजय कुमार पर है. बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन के बीच हो रही बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद तमाम प्रकार के सवाल खड़े हो गए हैं.पैसों के लेन-देन को लेकर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.वही लाइनमैन सफीक उर्फ लल्ला ने आरोप लगाया कि ऑडियो वायरल होने के बाद जेई अजय कुमार उस पर रिश्वत का मामला खुद पर लेने की लगातार धमकी दे रहे हैं.अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि विभागीय स्तर पर भी वायरल ऑडियो की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Buy Now on CodeCanyon