Surprise Me!

पुलिस कप्तान सुश्री सविता सुहाने और सिटी एसपी रूपेश दिवेदी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

2020-09-11 1 Dailymotion

<p>उज्जैन नागझिरी थाने क्षेत्र में मोहित इंडस्ट्रीज कपासिया खली फैक्ट्री में चौकीदार की आंखों में मिर्ची डालकर हजारों की लूट के साथ ज्वेलरी लुटेरे ले भागे। जब इस बात की जानकारी उज्जैन पुलिस कप्तान सुश्री सविता सुहाने और सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्वेदी को लगी तुरंत जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस कप्तान सुश्री सविता सुहाने और सिटी एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी द्वारा आसपास के लोगों से कई बिंदुओं पर चर्चा की। बताया जाता है जिस तरीके से लूट की वारदात हुई और चोर उस स्थान तक पहुंचे यहां पर तिजोरी में रुपए रखे थे उसके पहले खिड़की से उतर कर 12 गेज का दरवाजे के की चद्दर काटकर आना एक प्रश्नवाचक चिन्ह आकर खड़ा हो गया। और जिस चौकीदार को आंखों में मिर्ची डाली गई वह चौकीदार की आंखें 15 से 20 मिनट में ठीक होकर डायल हंड्रेड को सूचना दी। </p>

Buy Now on CodeCanyon