Surprise Me!

शाहजहाँपुर पुलिस की तत्परता ने बचाई ग्रामीणों की जान

2020-09-12 8 Dailymotion

<p>शाहजहाँपुर की रात्रि करीब 21:45 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चांदापुर थाना सेहरामऊ दक्षिणी में एक मगरमच्छ नदी से निकलकर गांव के करीब आ गया है। इस सूचना पर तत्काल पीआरवी 1355 तथा थाना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी नीरज सिंह द्वारा तत्काल DFO शाहजहाँपुर को अवगत कराया एवं मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को बचाव हेतु आवश्यक हिदायत दी। सूचना पर वन विभाग की एक टीम गठित मौके पर आयी तथा टीम द्वारा मगरमच्छ को सकुशल पकड़ लिया । त्वरित कार्रवाई करने से मौके पर कोई जान माल की हानि नहीं हुई। जनता द्वारा इस त्वरित कार्यवाही की भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा इससे लोगों के मन में पुलिस व वन विभाग के प्रति और अधिक विश्वास तथा सुरक्षा की भावना जागृत हुई।</p>

Buy Now on CodeCanyon