Surprise Me!

ई-रिक्शा पलटने से एक युवक की मौत

2020-09-12 3 Dailymotion

<p>पनकी थाना क्षेत्र के भौती से कपलि जोड़ने वाली 12फूटी पुलिया क्राश करते हुये ई-रिक्शा के सामने से आती हुई गाड़ी को देकर किनारे करने लगा। तभी उसका एक पहिया छोटे से गड्ढे में गया। आलू से लदा ई- रिक्शा आलू मालिक जो आगे बैठे थे। उन्ही के ऊपर पलट गया और उनका सर ई-रिक्शा के नीचे आ गया। वह बुरी तरह से घायल हो गये। ई-रिक्शा चालक ने बिना देरी किये हुये। 112 पर कॉल किया और सभी से मदत की गुहार लगता रहा लेकिन कोई भी मदत के लिये कोई भी आगे नही आया।और p r v लगभग 30 मिनट बाद घटना स्थल पर पहुँची। तब भी घायल तड़प रहा था लेकिन एम्बुलेंस का इंतजार करते हुये घायल ने अपनी अंतिम शासे ली। किसी का घर लापरवाही के कारण बिखर गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon