ऐसे अनोखे तरीके से ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस को मिली सफलता<br />#lockdown #coronavirus #corona #anokha tarika #avaidh sarab <br />पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,<br />खाद की बोरी और मिट्टी के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही थी तस्करी कर के शराब ,<br />ट्रैक्टर ट्राली से शराब की 105 पेटी की बरामद ,<br />अवैध शराब की कीमत लगभग 7.25 हजार बतायी जा रही है ,<br />थाना सिरसागंज पुलिस को मिली सफलता ।