Surprise Me!

प्रेम विवाह कर ससुर से आशीर्वाद लेना युवक को पड़ा महंगा

2020-09-12 3 Dailymotion

प्रेम विवाह कर ससुर से आशीर्वाद लेना युवक को पड़ा महंगा<br />#lockdown #coronavirus 3premvivah #aasirvad #mahnga pada <br />रामपुर। बेटी के प्रेम विवाह से नराज पिता ने अपनी बेटी और दमाद को गोली मार दी। दमाद और बेटी के गोली लगने की खबर जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया । इस वक़्त दोनो घायल पति पत्नि मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि गोली मारने वाले लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने घायल के पिता की तहरीर पर केस दर्ज करके जांच शरू कर दी है।

Buy Now on CodeCanyon