Surprise Me!

जीवन देने वाले डॉक्टरों की ये कैसी करतूत, बच्चा चोरी में शामिल निकले दो डॉक्टर

2020-09-12 166 Dailymotion

<p>शहर में निसंतान दंपत्ति को करूणानिधि अस्पताल और नर्सिंग होम में काम कर चुके दो डॉक्टर गैर कानूनी तरीके से बच्चियां बेचते थे। खरीद-फरोख्त करने के लिए उन्होंने अस्पताल में काम कर चुके वार्ड बॉय, नर्स और रिसेप्शनिस्ट को भी साथ लिया था। सभी का अलग-अलग कमीशन था। पुलिस ने गिरफ्तार महिला-पुरुष की निशानदेही पर शुक्रवार को अंबेडकर नगर में छापा मारकर खरीदार महिला और उसके घर से दो बालकों को बरामद किया है। वहीं गैंग से जुड़े नर्सिंग होम के रिसेप्शनिस्ट और महिला बेचवाल को भी गिरफ्तार किया है। अभी जिन दो डॉक्टरों के नाम सामने आए हैं उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल बच्चियों को शेल्टर होम भेजा गया है ।जब तक उनके जैविक माता-पिता नहीं मिल जाते उन्हें वहीं रखा जाएगा। मामले में तफ्तीश कर रही जांच अधिकारी ने बताया कि बच्चाचोर गैंग से बुधवार रात को गिरफ्तार किए गए तेजकरण उर्फ बबलू और शिल्पी तेलंग से पूछताछ के बाद 92,अंबेडकर नगर एलआईजी कॉलोनी में रहने वाली 35 वर्षीय रीत ठाकरे उर्फ रीत मकवाना पति हरिसिंह मकवाने के घर छापा मारा। उसके यहां से दो महीने व ढाई साल के दो बालकों को बरामद किया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon