Surprise Me!

मासूम से दरिंदगी मामला:-महिलाएं सुरक्षित नहीं, फर्जी मुठभेड़ दिखाकर लूटी वाहवाही-बसपा जिला अध्यक्ष

2020-09-13 1 Dailymotion

<p>लखीमपुर:-थाना क्षेत्र के गांव मटहिया में चार सितंबर को तीन साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाते हुए शनिवार को ग्रामीण लामबंद होकर गांव में ही धरने पर बैठ गए। साथ ही मांग पूरी न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने पुलिस पर फर्जी खुलासे का आरोप लगाते हुए एसओ को निलंबित करने की मांग की। उधर, धरना-प्रदर्शन में बसपा की टीम भी पहुंची और आर-पार की लड़ाई का एलान किया।बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी की अगुवाई में एक टीम धरना प्रदर्शन में शामिल हुई। वहां पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान प्रमोद चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार में चारों तरफ भय का माहौल है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। कोषाध्यक्ष मनमोहन मौर्य ने कहा कि महिलाएं सुरक्षित नहीं है। कानपुर का कांड हो या सिंगाही का दोनों में पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ दिखाकर वाहवाही लूटने का प्रयास किया है। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, प्रहलाद भार्गव, इरशाद, छत्रपाल, वीके निषाद शामिल रहे। प्रमोद चौधरी ने कहा कि बसपा की एक टीम एसपी से मिलेगी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon