घर से गायब हुआ युवक, रेलवे पटरी के किनारे इस हाल में मिला<br />#lockdown #coronavirus #ghar se gayab #yuvak #is haal memila #police<br />ललितपुर। शनिवार की शाम को घर से निकले युवक की रविवार की सुबह सिर कटी लाश रेल पटरी किनारे मिली। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया।<br />बताया गया कि कोतवाली तालबेहट के स्थानीय कस्बा के लंका मैदान निवासी 20 बर्षीय भरत कुशवाहा पुत्र अर्जुन शनिवार की शाम को परेशान हालत में इधर से उधर धूम रहा था। जिसके बाद रविवार की सुबह झांसी ललितपुर रेल लाइन पर स्थित खम्बा न01076/5 के नजदीक उसकी सिर कटी लाश मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया । इस घटना के बारे में मृतक के भाई ने बताया कि कल शाम उसके भाई भरत ने परिजनों के साथ लड़ाई झगड़ा किया और अपना मोबाइल बेचा। जिसके बाद उन रुपयों से दोस्तों के साथ शराब पार्टी की। देर रात तक न लौटने पर उसकी खोजबीन की मगर नही मिला। यहाँ कैसे आया और हादसे का शिकार कैसे हुआ इसके बारे में कुछ भी बता पाना मुश्किल है। तो वहीं पुलिस का कहना है कि उक्त युवक शराब के नशे में इस तरफ आ गया होगा पर रेलवे लाइन से निकलने वाली ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।