वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए होगा यह काम<br />#lockdown #coronavirus #vanya jiv #suraksha #kaam <br /> बहराइच. कतर्निया सेंचुरी रेंज सहित कई सेंचुरी कॉरिडोर में ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर शाशन की तरफ से कतर्निया जंगल से निकलने वाले मार्ग पर फ्लाईओवर बनाने की मंजूरी मिली है,, सेंचुरी रेंज क्षेत्र में विचरण करने वाले तमाम दुर्लभ वन्य जीवों को सड़क हादसों से बचाने के लिये जंगल में फ्लाइओवर बनाने का फैसला लिया गया है. DFO कतर्निया ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि जंगल से निकलने वाला ओवर ब्रिज तकरीबन 4 किलोमीटर लंबा होगा।