युवक की करंट लगने से गयी जान, परिवार में मचा कोहराम<br />#lockdown #yuvak #current lagne se gyi jaan #parivar #kohram <br />जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिमलाना निवासी युवक मुद्दसिर की बीती रात नोएडा में मजदूरी करते वक्त विधुत की चपेट में आने से दुखद मौत हो गयी, मृतक युवक पिछले कई वर्षों से नोएडा में रहकर टैल पत्थर लगाने का कार्य करता था। वही इस घटना के संबंध में युवक के साथ गए हुए दोस्तो ने जैसे ही घटना के बारे में परिजनों को बताया तो परिजनों का घटना के बारे सुनकर रो रो कर बुरा हाल हो गया, उधर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बारे में मृतक युवक के भाई ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से उसके भाई की मौत हुई है, वहां पर चारो तरफ तार फैला हुआ था जिसकी चपेट में उसका भाई आ गया और उसकी मौत हो गयी, मेरा भाई कई वर्षों से नोयडा रहकर टैल पत्थर लगाने का काम करता था, हमारे घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है, अब हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि हमे कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की जाए या फिर कोई नोकरी दी जाए, जिससे हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।