दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से मचा हड़कंप<br />#lockdown #coronavirs #shav #hadkamp #police<br />जनपद मुजफ्फरनगर में रविवार को थाना नगर कोतवाली क्षेत्र मैं दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया जिसमें एक शव मिमलाना रोड स्थित सम्राट इंटर कॉलेज के पास गन्ने के खेतों में गली सड़ी हालत में मिला तो वही दूसरा शव मोहल्ला जामिया नगर में एक तालाब में तैरता हुआ मिला पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है हालांकि मिमलाना रोड पर मिले शव की हालत गली सड़ी होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है जबकि जामिया नगर तालाब में मिले शव की पहचान शाहरुख पुत्र शौकीन निवासी जामिया नगर के रूप में हुई है