Surprise Me!

India China Face off: लेह के ऊपर मिसाइलों से लोडेड 5 राफेल ने भरी उड़ान

2020-09-14 13 Dailymotion

भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच लेह से बड़ी खबर सामने आई है. लेह में मिसाइलों से लेस सभी पांच राफेल विमान उड़ान भर रहे हैं. यह पहली बार है जब राफेल विमान ने फुली लोडेड होकर एलएसी के नजदीक उड़ान भरी है. इसे भारत की युद्ध के लिए बड़ी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. राफेल को 10 सितंबर को ही वायुसेना में औरचारिक रूप से शामिल किया गया है.  <br />#Indiachinafaceoff #RafaleonLAC Rafale 

Buy Now on CodeCanyon