Surprise Me!

बलिया-युवती के साथ गैंगरेप के वायरल वीडियो का अधिकारियों ने लिया संज्ञान

2020-09-15 80 Dailymotion

<p>बलिया-नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप के वायरल वीडियो का संज्ञान,लेकर IPS अमिताभ ठाकुर ने DIG आज़मगढ़ को किया ट्वीट। अमिताभ ठाकुर ने DIG से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। दो दिन पुराने वीडियो के बारे मे घटना की जानकारी SP बलिया को नही। इंस्पेक्टर को भी घटना की जानकारी नही,फिर भी बलिया पुलिस वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों को ढूंढने में लगी। वायरल वीडियो में युवती और युवको के चेहरे साफ दिख रहे। अमिताभ ठाकुर के अनुसार घटना फेफना थानाक्षेत्र के इंदरपुर के बंधे के पास की।</p>

Buy Now on CodeCanyon