Surprise Me!

छत्तीसगढ़: MLA अरुण वोरा ने 70 हजार खर्चे वाली कार रखने से किया मना, बोले- पुरानी ही ठीक है

2020-09-15 2 Dailymotion

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में दुर्ग के विधायक अरुण वोरा ने कुछ ऐसा किया है, जिससे सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही विधायक ने एक लग्जरी कार को किराए इस्तेमाल करना चाहा, जिसका महंगा किराया बताया गया तो विधायक ने वो कार ली ही नहीं। प्रति माह 70 हजार रुपए के खर्चे की बात सुनकर वोरा कार से नीचे उतर गए। कहने लगे कि, पुरानी ही ठीक है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon