Surprise Me!

गाय को बचाने में रोडवेज की जनरथ बस हुई भीषण हादसे का शिकार

2020-09-15 9 Dailymotion

गाय को बचाने में रोडवेज की जनरथ बस हुई भीषण हादसे का शिकार<br />#lockdown #coronavirus #roadwase bus #accident<br />उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में आज रोडवेज की जनरथ बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। बस गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जा रही थी। जानकारी के मुताबिक बस में करीब 20 यात्री सवार थे। इस हादसे में कुल 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में महिला कंडक्टर समेत चार लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जबकि बाकी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर रवाना कर दिया गया। यह हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद के पास अवध लॉ के पास हुआ। यह हादसा रास्ते में आई एक गाय को बचाने की कोशिश में हुआ है। बस पर सवार यात्रियों ने बताया कि तेज रफ्तार बस के आगे अचानक एक गाय आ गई। जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ने बस को बाईं तरफ काटा। लेकिन तेज रफ्तार और रोड किनारे बस उतरने के चलते ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस पूरी तरह से पलट गई।

Buy Now on CodeCanyon