पुलिस और आबकारी विभाग के छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद<br />#lockdown #coronavirus #aabkari vibhag #kacchi sarab #baramad <br />ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग के निर्देशानुसार अपराध के अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध देशी शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापामारी कार्यवाही में कई लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तो हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया है। हाल ही में छापेमारी की ताजी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मऊ माफी कब उतरा डेरा की है।