Surprise Me!

चीनी वैज्ञानिक का दावा- चीन ने लैब में तैयार किया था कोरोनावायरस

2020-09-15 1 Dailymotion

चीनी वैज्ञानिक ने का दावा, वुहान स्थित प्रयोगशाला में बनाया गया था कोरोना विषाणु <br />चीन छोड़कर बाहर रह रही विषाणु विज्ञानी डॉ. ली-मेंग यान ने किया खुलासा <br />डॉ. ली-मेंग यान के पास वुहान प्रयोगशाला में तैयार किए गए कोरोना विषाणु के प्रमाण <br />यान के इस बात को साबित करने के प्रमाण हैं कि यह विषाणु मानव निर्मित हैं <br />विषाणु कृत्रिम तरीके से वुहान की एक प्रयोगशाला में ही बनाया गया, वह फूड मार्केट से नहीं आया <br />दुनिया के सबसे खतरनाक कोरोना विषाणु का जीनोम अनुक्रम मानव फिंगरप्रिंट जैसा ही है <br />चीन को विषाणु के प्रसार की पूरी जानकारी थी और उसने बहुत देर बाद सार्वजनिक रूप से स्वीकारा <br />नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक ल्यूक मोंटाग्नियर ने विषाणु को वुहान की लैब में तैयार करने का दावा किया था

Buy Now on CodeCanyon