सपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री आनंद स्वरूप का पुतला फूंक, किया जोरदार प्रदर्शन<br />#lockdown #coronavirus #sapa karyakarta #putlafoonka #pardarshan kiya <br />उत्तर प्रदेश ख़बर बलिया जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला का फूंका पुतला।<br />मिढी चौराहे से लेकर NCC तिराहे तक जर्जर सड़क को लेकर विरोध करते हुए फूंका प्रतिकात्मक पुतला। पिछले दिन जर्जर हुई सड़क की वजन से फल विक्रेता की ट्रक्टर से कुचल की हुई थी मौत। मृतक फल विक्रेता के परिवार वालों को 25 लाख का मुआवजा व विधवा पत्नी को सरकारी नौकरी की किया मांग। बीजेपी सरकार व मंत्री आनंद शुक्ला के मुर्दाबाद के लगाए नारे। सिविल लाइन पुलिस चौकी के सामने सपा कार्यकर्ताओं ने फुका पुतला।