Surprise Me!

समाजवादी युवजन सभा के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने किया प्रदर्शन

2020-09-15 4 Dailymotion

समाजवादी युवजन सभा के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने किया प्रदर्शन<br />#lockdown #samajwadi yuva jansabha #pardarshan #Berojgaryuva <br />उत्तर प्रदेश के बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा के नेतृत्व में सरकारी नौकरी मे नये प्रस्ताव पर लाने से युवाओं मे ज़ोरदार आक्रोश है। संविदा पर नौकरी के प्रस्ताव को वापस लेने की सरकार से मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर सपा के बैनर तले किय जोरदार प्रदर्शन हुआ।वहीं समाजवादी युवजन सभा ने आठ मांग रखी है। और सपा नेताओं ने कहा है की उत्तर प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्थ हो चुकी है तथा सरकार हर मुद्दों पर विफ़ल साबित हो रही है। युवा सरकार को जोरदार जबाब देगी। कोरोना काल मे लोग नौकरियों को छोड़कर अपने-अपने घरों को जाने को मजबूर थे। वही इस तरह का फ़ैसला ठीक नहीं है।इस लिए सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाने चाहिए।

Buy Now on CodeCanyon