Surprise Me!

राज्यसभा में जया बच्चन का बड़ा बयान, बॉलीवुड को बदनाम करने की हो रही है साजिश

2020-09-15 5 Dailymotion

राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन ने राज्यसभा ने बड़ा बयान दिया है. बच्‍चन ने कहा कि 'जिन लोगों ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं. मैं इससे बिल्‍कुल सहमत नहीं हूं.' उन्‍होंने सरकार से अपील की कि वो ऐसे लोगों से कहे कि इस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल न करें. उन्‍होंने एक वक्‍त ऐसे लोगों के लिए कहा कि 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.' जया ने कहा कि 'मनोरंजन इंडस्‍ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देती है. ऐसे वक्‍त में जब अर्थव्‍यवस्‍था बेहद बुरी हालत में है, लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए हमें (बॉलिवुड) सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है. <br />#JayaBachchanstatment #JayaBachchanOndrugconnection #JayaBachchanInrajyasabha

Buy Now on CodeCanyon