Surprise Me!

आसरा योजना अंतर्गत बनाए गए भवन तक पहुंचने का रास्ता ही नहीं, डीएम पहुंचे मौके पर

2020-09-15 14 Dailymotion

आसरा योजना अंतर्गत बनाए गए भवन तक पहुंचने का रास्ता ही नहीं, डीएम पहुंचे मौके पर<br />#lockdown #asra yogena #bhawan #rasta #dm ne kiya nirikshan <br />उन्नाव. आसरा योजना अंतर्गत 468 स्वीकृत भवनों के निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने अधीनस्थों के साथ मोहान नगर पंचायत क्षेत्र पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने निर्माण स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि किसानों से बातचीत कर आश्रय योजना आवास स्थल तक का रास्ता बनाया जाए।

Buy Now on CodeCanyon