Surprise Me!

झाँसी: किराना व्यापारी के मुनीम के साथ बाइक सवार तिलंगों ने की लाखों की लूट

2020-09-16 6 Dailymotion

<p>झाँसी- बरुआसागर थाना क्षेत्र के झाँसी राजमार्ग के वनगुवा पौधशाला के निकट बाइक सवार तीन तिलंगों द्वारा ठीक किराना व्यापारी के मुनीम से दिन दहाड़े लाखों की लूट की घटना से पूरे जिले में हड़कम्प मच गया। मिली जानकारी के अनुसार झाँसी सुभाष गंज में अरविंद ट्रेडर्स की धनिया मिर्च इत्यादि का थोक का कारोबार है। जिसकी उधारी उगाकर निवाड़ी,पृथ्वीपर, बरुआसागर से झाँसी वापिस जा रहे मुनीम रिंकू साहू, नितिन साहू जब बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम वनगुवा निकट पहुँचे, तभी एक बिना नम्बर की बाइक पर आए तीन युवकों ने तमंचे की नोक पर गाड़ी मुनीम को बाइक पर बैठे मुनीम रोककर बैग छीनकर चंद मिनटों में ओझल हो गए। घटना की सूचना पीड़ित मुनीम ने अपने मालिक और 112 पर की,तभी झाँसी तहसील दिवस से लौट रहे छेत्राधिकारी टहरौली विवेक सिंह भी रास्ते मे रुक कर घटना की जानकारी लेने हेतु रुक गए, उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया।</p>

Buy Now on CodeCanyon