Surprise Me!

पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने चीन के बहाने प्रधानमंत्री पर बोला हमला

2020-09-16 7 Dailymotion

पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने चीन के बहाने प्रधानमंत्री पर बोला हमला<br />#lockdown #coronavirus #purv sansad #pramodtiwari #hamla<br />कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी पूर्व सांसद ने चीन के बहाने प्रधानमंत्री पर बोला हमला, जमकर साधा निशाना। चीन के बहाने इशारों में प्रधानमंत्री को बताया कमजोर। प्रमोद तिवारी ने कहा किसी देश की एकता अखंडता अस्मिता से बड़ी चीज कुछ नही है। लद्दाख में जहां चीनी सैनिकों ने हमारे 20 सैनिको को सहीद किया, रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार बड़े भूभाग पर कब्जा किया। उस पर जब रक्षा मंत्री का वक्तव्य हो रहा था तो हमारे प्रधानमंत्री सदन से नदारद थे। क्या देश की एकता अखंडता से बड़ी कोई चीज हो सकती है, आखिर क्यों डरते हैं हमारे प्रधानमंत्री, चीन का नाम क्यो नही लेते? चीन हमलावर है तो पूरा देश सेना के साथ खड़ा है, चीन के विरोध में उसके आक्रमणकारी रुख के खिलाफ पूरा देश खड़ा है। प्रधानमंत्री जी आप पूरी ताकत से क्यों नही खड़े होते और चीन हमलावर है ये बोलने में क्यों डरते हैं।

Buy Now on CodeCanyon