Surprise Me!

ओवरलोड आपे के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ भीषण हादसा

2020-09-16 7 Dailymotion

ओवरलोड आपे के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ भीषण हादसा<br />#lockdown #coronavirus #overload vahan #palatne se bhisan hadsa <br />हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के इटौरा गाँव में सवारियां भरकर आ रही ओवरलोड एक आपे अनियांत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, इस हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि आपे में बैठी आधा दर्जन सवारियां गिरकर घायल हो गई, सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को इलाज के लिये सीएचसी राठ में भर्ती कराया, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया

Buy Now on CodeCanyon