Surprise Me!

पानी भरने के विवाद में दबंगों ने गर्भवती को किया लहुलूहान

2020-09-17 6 Dailymotion

नल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद से नाराज दबंगों ने एक आठ माह की गर्भवती महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पति ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गर्भवती की हालत नाजुक बताई जा रही है।<br />कन्नौज क्षेत्र के ठठिया थाना क्षेत्र के करौली गांव निवासी सीमा को पास के ही नल से पानी भरने गई थी। तभी गांव के ही राजवीर, मुन्नू, खुशीलाल, बऊउन हाथों में धारदार हथियार लेकर नल पर पहुंच गए। दबंगों ने गाली गलौज कर पानी भरने से मना करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर बचाने आए पति दिनेश को भी जमकर पीटा। पति ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने मारपीट करने वालों के खिलाफ ठठिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Buy Now on CodeCanyon