Surprise Me!

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर अमिताभ बच्चन का मौन सही नहीं: शेखर सुमन

2020-09-17 9 Dailymotion

एक्टर शेखर सुमन ने कहा कि थाली में छेद करना तो एक मुहावरा है कोई किसी की थाली में छेद नहीं करता है. बच्चन साहब को इस मामले पर बोलना चाहिए था यहां उनका मौन रहना सही नहीं है, लेकिन मौन रहना उनका अधिकार है. उनकी खामोशी से बहुत से लोग मायूस हैं और बहुत से लोग नाराज भी हैं. ये तो आप भी देख सकते हैं कि ये कितना बड़ा अन्याय है 12 साल के अंधकार के बाद जब वो आगे बढ़ रहा है तो उसे जबरदस्ती उस गंदगी में क्यों खींचा जा रहा है.अध्ययन इस बात को लेकर नाराज है कि तब ये बात आपने क्यों नहीं उठाया.#InvestigateKaranJohar #DeshKiBahas #bollywood

Buy Now on CodeCanyon