Surprise Me!

अलग सिंधी प्रदेश वाली मांग पर सांसद शंकर लालवानी ने रखी अपनी बात, देखिए क्या कहा

2020-09-18 93 Dailymotion

<p>सांसद शंकर लालवानी जी द्वारा छह माह पूर्व लोकसभा में दिये गए वक्तव्य पर वीडियो जारी कर अपनी राय पेश की है। उनके अनुसार उन्होंने जो मांगे लोकसभा में उठाई थी उसमे लेशमात्र भी अलग राज्य का भाव शामिल नहीं है।</p> <br /><p>लालवानी जी एक राष्ट्रवादी स्वंयसेवक है और बरसों बरस से सिंधु यात्रा के राष्ट्रवादी अभियान से जुड़े है है। एक महान और गौरवशाली सिंधु सभ्यता के उन्नयन के आग्रह तक उनका भावार्पण उस वक्तव्य में था। शंकर जी ने कहा की वे कल विस्तार से उस वक्तव्य के प्रत्येक बिंदु भाव का प्रगटीकरण अपने वीडियो वक्तव्य में करेंगे। सिंधी समाज,संस्कृति, भाषा, भाव और निष्ठा को भारत से विलग करना ना उन्होंने ने माना ना कोई और मान सकता है।</p> <br /><p>ज्ञात हो कि छह माह पूर्व उन्होंने लोकसभा में सिंधी समाज की मांगे प्रमुखता से उठाई थी। उन्होंने सिंधी कला और सिंधी संस्कृति को विवश में सबसे पुराना बताया था। इसी दौरान उन्होंने सिंधी समाज के लिए भी देश में सिंधी प्रदेश बनाए जाने की बात कही थी जिसके अलग-अलग मायने निकले जा रहे थे। </p>

Buy Now on CodeCanyon