अखिल भारतीय संत परंपरा के अध्यक्ष शिवानंद महाराज के बयान पर उबले देवबंदी उलेमा<br />#lockdown #coronavirus #akhil bhartiya sant parampara #maulana ka bayan<br />जनपद बागपत में अखिल भारतीय संत परम्परा के अध्यक्ष नरसिंहानंद महाराज के विवादित बयान के बाद एक बहस छिड़ गई है। उन्होंने हिंदू समाज से शस्त्र उठाने की अपील करते हुए कहा कि जिस हिन्दू के हाथ शस्त्र नहीं वह हिन्दू नहीं है। मुस्लिमों की बढ़ रही आबादी से भारत मे गृहयुद्ध के आसार बन रहे हैं। सभी हिंदुओ को दो नही बल्कि पांच पांच बच्चे पैदा कर अपनी आबादी बढ़ानी चाहिए। उनके इस बयान पर देवबंदी उलेमा भी आग बबूला हो गए हैं। उलेमाओं ने न सिर्फ विवादित बयान की निंदा की है बल्कि आपसी भाईचारे के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अपने देश से मोहब्बत नहीं है तो वे भारत छोड़ चीन चले जाएं।