Surprise Me!

चचेरी बहन ने करवाया चार साल के मासूम का अपहरण, यह है पूरा मामला

2020-09-19 11 Dailymotion

चचेरी बहन ने करवाया चार साल के मासूम का अपहरण, यह है पूरा मामला<br />#lockdown #coronavirus #checheri #behan #masoom ka apharan #mamla <br />फर्रुखाबाद में 15 घंटे में चार साल के मासूम अभि के अपहरण का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मासूम अभि को बरामद कर आरोपी चचेरी बहन, उसके प्रेमी और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया| अभि को गोद में पाकर परिजनों की आँखों में आंसू आ गये|दरअसल कोतवाली फतेहगढ़ के नगला नैन निवासी पूर्व सैनिक चरन सिंह का चार वर्षीय पुत्र अभि का अपहरण बीती आधी रात को हो गया था| लेकिन पुलिस नें सक्रियता दिखाते हुए अभि को एटा से बरामद कर लिया| चरन सिंह का एक मोबाइल भी गायब था| पुलिस ने उसके सर्विलांस की मदद से अभि की चचेरी बहन नीतू पुत्री रघुवीर निवासी धुमरी जैथरा एटा को चरन सिंह के घर से उठा लिया था

Buy Now on CodeCanyon