Surprise Me!

फर्रुखाबाद में शिव सेना कार्यकर्ताओं ने लगाया यह अनोखा नारा

2020-09-19 11 Dailymotion

फर्रुखाबाद में शिव सेना कार्यकर्ताओं ने लगाया यह अनोखा नारा<br />#lockdown #shivsena #karyakarta #naokha nara #bhajpa <br />न चाय चाहिए न चौकीदार चाहिए , हमें सिर्फ रोजगार चाहिए यह कहना है फर्रुखाबाद के शिव सेना कार्यकर्ताओ का। आज दिo 17/09/2020 दिन गुरूवार को सांय 17 बज कर 17 मिनट 17 सैकंड (5: 17:17) पर फर्रुखाबाद के जिला कार्यालय पर शिवसैनिकों ने अपनी शैक्षिक डिग्रियों की आहुति देकर “बेरोज़गार दिवस” मनाया। जिसमे ( न चाय चाहिए न चौकीदार चाहिए , हमें सिर्फ रोजगार चाहिए ) की नारेबाजी की और जिला प्रमुख ने कहा कि देश का युवा बेरोजगार हो चुका है दर दर रोजगार के लिए भटक रहा है और देश तानाशाह देश को अमीरों के हाथ बेचे दे रहे हैं ,देश का किसान आत्महत्या कर रहा है , जीडीपी बहुत निचले स्तर पर है और तानाशाह किसी की सुनने वाला नही है ।

Buy Now on CodeCanyon